
दलजीत कौर/भवानीगड़, 1 मई, 2023: आज संस्कार वैली स्मार्ट स्कूल,भवानीगढ़ में मज़दूर दिवस मनाया गया। बच्चों द्वारा मजदूरों के महत्त्व को लेकर एक खास असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने कविता वाचन, नृत्य, भाषण और नाटक भी पेश किया गया। सम्मान के रूप में छात्रों द्वारा सहायक कर्मचारियों को आभार कार्ड व गिफ्ट्स भेंट किए गए। इन गतिविधियों में सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व स्कूल के सहायक कर्मचारियों, ड्राइवर व माली काका का धन्यवाद किया।
इस मौके स्कूल के प्रधानाचार्या अमन निज्जर जी ने छात्रों को उनकी भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें मज़दूर दिवस के महत्त्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी को मज़दूर वर्ग की मेहनत व समर्पण का सम्मान व सराहना करनी चाहिए।
स्कूल चेयरमैन श्रीमान धर्मवीर गर्ग जी ने कहा कि हर निर्माण कार्य में मज़दूर की भूमिका अहम होती है और हमें घर के सभी बड़ों और सहायक स्टॉफ़ का आदर करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रेजिडेंट श्रीमान ईश्वर बांसल जी,चेयरमैन धर्मवीर गर्ग जी और प्रधानाचार्या अमन निज्जर जी द्वारा सभी सहायक कर्मचारियों को उपहार दिया गया एवं उनके काम की खूब सराहना की गई।