पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति के तहत किसानों की जमीन अधिग्रहित करने के प्रस्ताव का विरोध तेज हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चे से जुड़े विभिन्न किसान संगठनों ने इस नीति को खेती और ग्रामीण जीवन के लिए खतरनाक बताते हुए पंजाब के 116 गांवों से ट्रैक्टर मार्च की शुरुआत की है। ये सभी मार्च लुधियाना जिले में एकत्रित होकर बड़ी किसान रैली में तब्दील होंगे।
लुधियाना इस आंदोलन का केंद्र बना है, जहां आज हजारों किसानों के जुटने की संभावना है। सरकार की योजना के तहत कुल 45,861 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जानी है, जिसमें से 24,311 एकड़ रिहायशी परियोजनाओं और 21,550 एकड़ औद्योगिक जोन के लिए प्रस्तावित है।
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने संबंधित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रैली स्थलों पर सैकड़ों ट्रैक्टर पहले ही पहुंच चुके हैं और किसान जत्थेबंदियों का आना जारी है। किसान नेताओं ने चेताया है कि अगर सरकार ने नीति वापस नहीं ली, तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।