दिल्ली//नीतीश कुमार के कारण एक बार फिर बिहार में बड़ा सियासी तूफान देखने को मिल रहा है। हर सेकंड यहां की राजनीति को लेकर बड़ा राजनीतिक अपडेट सामने आ रहा है। पलटीमार सियासत करने में माहिर सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने के मजबूत संकेत मिलने लगे हैं। सूत्रों की मानें तो नीतीश एक बार फिर लालू-तेजस्वी को गच्चा देकर बीजेपी के संग सरकार बनाने को तैयारी में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच डील भी फाइनल हो गयी है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान आया है। दरअसल जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश से तेजस्वी यादव के राजभवन हाईटी पार्टी में नहीं आने को लेकर सवाल पूछा तो सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए कहा जो नहीं आए उन्हीं से पूछिए।