December 23, 2024 3:46 pm

जी डी आर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया आजादी का जशन

Share:

फगवाड़ा (14 अगस्त):-  जीडीआर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियापुर रोड, फगवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | देश की आन, बान और शान को दर्शाता हुआ आजादी का जश्न बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया | इस दौरान एडीसी मैडम नयन जस्सल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्हीं के साथ हरदीप सिंह जी ए एस आई, रावलपिंडी पुलिस स्टेशन, फगवाड़ा  गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पहुँचे | रिबन कटिंग सेरेमनी के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया और इसके उपरांत मुख्य अतिथियों ने स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया और राष्ट्रीय गान का गायन किया गया | तीन रंग के गुब्बारों को हवा में उड़ाते  हुए शांती, सुख एवं समृद्धि का सन्देश भी दिया गया।  इस दौरान बच्चों ने मार्च पास्ट द्वारा देश की एकता और अखंडता को दर्शाया | इसके उपरंत वंदना के स्वर गीत द्वारा माँ सरस्वती का पूजन किया गया | बच्चों ने अपनी विभिन्न कविताओं, गीतों, नृत्य के द्वारा देश प्रेम की भावना को प्रकट किया| वही बच्चों ने एक कोरियोग्राफी द्वारा आर्मी जीवन को भी दिखाया | बच्चों द्वारा लिंग समानता पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया | इस दौरान स्कूल में फ्लावर अरेंजमेंट प्रतियोगिता भी रखी गयी | बच्चों ने बहुत ही अच्छे ढंग से फूलों को सजाते हुए गुलदस्ते बनायें जिसमें स्कूल के चारों हाउस जैसमिन, मेरीगोल्ड, लोटस और डैफोडिल ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता का निरीक्षण प्रिंसिपल मैडम माधवी जी ने किया| जिसमें जैस्मिन हाउस और लोटस हाउस प्रथम स्थान पर रहा | किडीज वर्ल्ड के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें बच्चों ने अलग अलग रोल अदा किए बच्चों ने भगत सिंह , रानी लक्ष्मी भाई , सुभाष चंद्र बोस, आर्मीमैन, महात्मा गाँधी और भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में आकर मंच की शोभा बढ़ाई। मंच का संचालन अध्यापक आमिर खान और मैडम कृतिका ने किया |  मुख्य अतिथि मैडम नयन जस्सल ने स्कूल के बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों की खूब प्रशंसा की | इस दौरान पिछले सत्र में पढ़ाई में और अन्य सह-अकादमिक गतिविधियों में आगे आने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया |  प्रिंसिपल मैडम माधवी जी ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया और सम्मानित किया और समूह देश वासियों को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी | उन्होंने विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह आज़ादी हमे बहुत ही जद्दोजहद के बाद मिली है,  और हमें सदैव उन देशभक्तों को सम्मान देना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय चिन्हों की रक्षा करने की भी शिक्षा दी।
seculartvindia
Author: seculartvindia

Leave a Comment

Voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news